जम्मू-कश्मीर में चुनाव परिणामों के बीच एक बड़ी आतंकी घटना सामने आई है। अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के शंगस में कुछ आतंकवादियों ने भारतीय सेना के दो जवानों को गन प्वाइंट पर अगवा कर लिया, लेकिन इनमें से एक जवान आतंकवादियों को चकमा देकर भागने में सफल रहा, वहीं एक जवान अभी भी आतंकवादियों के चंगुल में है। भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस व अन्य सुरक्षाबल संयुक्त सर्च अभियान चला लापता जवान की तलाश में जुटे हुए हैं।
एक जवान आतंकियों की चंगुल से भागने में हुआ सफल
भारतीय सेना के अनुसार, आतंकवादियों ने जिस जवान का अपहरण किया है, वह टेरिटोरियल आर्मी से है। आतंकियों ने इन दोनों जवानों को जंगल से अपहरण किया था। हालांकि सेना ने यह नहीं बताया कि, घटना के समय ये दोनों जवान ड्यूटी पर थे कि नहीं, लेकिन यह जरूर बताया कि एक जवान जख्मी हालत में उन्हें मिला है, वह किसी तरह आतंकियों की चंगुल से भागने में सफल रहा था। सेना इस जवान से पूछताछ कर आतंकियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
इसे भी पढ़ें: लेबनान के लोग अब फोन छूने से भी रहे हैं डर
साल 2020 में हुई थी ऐसी घटना
जम्मू कश्मीर में इस कायराना घटना को ऐसे समय में अंजाम दिया है, जब विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी हो रहा था। आतंकियों ने इससे पहले अगस्त 2020 में भी टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया था। उस समय सुरक्षा बलों ने लापता जवान की तलाश में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन जवान का पता नहीं चल पाया था। घटना के पांच दिन बाद शाकिर मंजूर का कपड़ा उनके परिवार को घर के पास मिला था। वहीं करीब एक साल बाद शाकिर मंजूर का शव मिला था।
आतंकियों पर लगातार हो रहा प्रहार, बीते हफ्ते 2 आतंकी ढेर
बता दें कि, सुरक्षा बल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर लगातार प्रहार कर रहे हैं। कुपवाड़ा जिले के गुगलधार में एलओसी लाइन पर सुरक्षाबलों ने 4 अक्तूबर को घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। ये आतंकी पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ कर रहे थे। इन आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। बीते सितंबर माह में सुरक्षा बलों ने 15 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया था।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#SearchOperation #IndianArmy #TerroristAttack #SecurityForces #KashmirCrisis #ArmyRescueMission #TerrorismInIndia