भारत पर झूठे आरोप लगा अपने घर में घिरे ट्रूडो, विपक्ष ने मांगे निज्जर हत्या मामले के सबूत

Canadian PM Justin Trudeau

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) हत्या मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव इस समय चरम पर है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) ने इस हत्या का आरोप भारत पर लगाया था, लेकिन इन आरोपों के संबंध में कोई भी सबूत भारत को नहीं दिया गया। हालांकि इन आरोप को लेकर अब पीएम जस्टिन ट्रूडो अपने घर में ही घिर गए हैं। कनाडा के विपक्षी नेता मैक्सिम बर्नियर ने जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम ट्रूडो देश से जुड़े जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए निज्जर की हत्या मामले का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

 कनाडा सरकार अपनी पिछली प्रशासनिक गलती को सुधारे

पीपुल्स पार्टी ऑफ कनाडा (People’s Party of Canada) के नेता व मुख्य विपक्षी मैक्सिम बर्नियर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरदीप निज्जर एक विदेशी आतंकवादी था, जो भारत से भाग कर यहां आया और यहां की नागरिकता लेने के लिए कई बार झूठे दस्तावेज प्रस्तुत किए। लेकिन उसका आवेदन हर बार रिजेक्ट कर दिया गया। हमारी प्रशासनिक गलतियों की वजह से उसने किसी तरह 2007 में नागरिकता हासिल कर ली। बर्नियर ने कहा कि अब समय आ गया है कि कनाडा सरकार अपनी पिछली प्रशासनिक गलती को सुधारे और खालिस्तानी आतंकवादी की नागरिकता मरणोपरांत छीन ले। 

इसे भी पढ़ें: इजरायल ने लेबनान में घुसकर मचाया तांडव, 250 लड़ाके समेत 2000 टारगेट किये तबाह

कनाडा की जनता को सबूत दिखाए सरकार 

पीएम जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों पर मैक्सिम बर्नियर (Maxime Bernier) ने कहा कि अगर यह सच है, तो ये आरोप बहुत ही गंभीर है, सरकार को तत्काल इससे निपटना चाहिए। साथ ही इसका सबूत भी देना चाहिए। बर्नियर ने कहा, “अभी तक कनाडा की जनता को कोई सबूत नहीं दिया गया है और स्पष्ट रूप से ट्रूडो इस विवाद का इस्तेमाल देश से जुड़े अन्य विवादों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कर रहे हैं।” बर्नियर ने कहा कि “कनाडा ने दशकों से जानबूझकर विदेशियों और उनके जाती-सामुदायिक झगड़ों को हमारे देश में जगह दी जा रही है। हमें अपनी इस बड़ी गलती को समय रहते सुधारना चाहिए। साथ ही निज्जर के मुद्दे पर एक उभरती विश्व शक्ति और महत्वपूर्ण सहयोगी के साथ अपने संबंधों को खतरे में नहीं डालना चाहिए। इस समस्या के समाधान के लिए हमें भारत सरकार के साथ मिल कर काम करना चाहिए।” 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#PMModi #PMJustinTrudeau #IndiaCanadaTension #International #Nijjarmurdercase

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *