Jammu Naushera blast: जम्मू के नौशेरा में एलओसी के पास हुए ब्लास्ट में 6 जवान जख्मी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर (Jammu Naushera blast) में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार को माइन विस्फोट में सेना के 6 जवान घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक गोरखा राइफल्स के जवानों की एक टुकड़ी सुबह तकरीबन पौने ग्यारह बजे राजौरी में खंबा किले के पास गश्त कर रही थी। तभी दुर्घटनावश विस्फोट हो गया। घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक यह विस्फोट भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में हुआ।
कभी-कभी बारिश की वजह से बह जाती हैं बिछी हुई बारूदी (Jammu Naushera blast) सुरंगें
भारतीय सेना के अधिकारियों की माने तो घुसपैठ रोधी प्रणाली के तहत एलओसी के पास अग्रिम इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछी हुई (Jammu Naushera blast) हैं। बारिश की वजह से जो कभी-कभी बह जाती हैं। नतीजतन इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। बता दें कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के अखनूर में मौजूद हैं। इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते हुए भारत के लिए पीओके की अहमियत बताई। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके के प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक की भारत पर की गई टिप्पणी को लेकर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि “पीओके के बिना जम्मू कश्मीर अधूरा है।”
इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में जेड-मोड़ टनल का किया उद्घाटन
पीओके में जो आतंकवाद की फैक्ट्रियां चला रहा है उसे तत्काल बंद करे- राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि “पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को अस्थिर (Jammu Naushera blast) करने की कोशिशें कर रहा है, हालांकि उसे कभी कामयाबी नहीं मिलेगी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को आडे हाथों लेते हुए कहा कि “पीओके में जो आतंकवाद की फैक्ट्रियां चला रहा है उसे तत्काल बंद करे।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
JammuBlast#NausheraAttack#IndianArmy#LOCBlast