Obesity and Diabetes: क्या सच में बढ़ जाता है डायबिटीज और मोटापे से लीवर कैंसर दोबारा होने का खतरा?

मोटापा और डायबिटीज (Obesity and Diabetes) के बीच में गहरा संबंध है। अत्यधिक बॉडी फैट से टाइप 2 डायबिटीज का रिस्क बढ़ जाता है और इससे हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। डायबिटीज को मैनेज करने और इससे बचाव के लिए वजन को सही रखना जरूरी है। ऐसा भी माना जाता है कि डायबिटीज और मोटापे का लिवर से संबंध है। मोटापा और डायबिटीज (Obesity and Diabetes), जो मेटाबॉलिक सिंड्रोम के विकास से जुड़े हुए हैं, स्टीटोटिक लिवर डिजीज को प्रेरित करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में हुई एक स्टडी के अनुसार डायबिटीज और मोटापे से लीवर कैंसर दोबारा होने का खतरा बढ़ जाता है। आइए जानें इस स्टडी के बारे में और पाएं इस समस्या से निजात पाने के तरीकों के बारे में।

मोटापा और डायबिटीज का लिवर से संबंध क्या है?

अमेरिकन फिजियोलॉजिकल सोसाइटी (American Physiological Society) के अनुसार मोटापा और हाई फास्टिंग ग्लूकोज दोनों नॉन- एल्कॉहलिक फैटी लीवर डिजीज के लिए रिस्क फैक्टर हैं। अब यह पाया गया है कि डायबिटीज और मोटापे से लीवर कैंसर दोबारा होने का खतरा बढ़ जाता है। 

इसे भी पढ़ें: क्या डायबिटीज के मरीजों के लिए physiotherapy है लाभकारी?

मोटापा और डायबिटीज लीवर कैंसर दोबारा होने का बन सकता है कारण 

एक स्टडी के अनुसार मोटापा और डायबिटीज लीवर कैंसर दोबारा होने का कारण बन सकता है, जो दुनिया का छठा सबसे सामान्य कैंसर है। ओसाका मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी (Osaka Metropolitan University के नेतृत्व में की गई यह स्टडी, हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा (एचसीसी) पर केंद्रित है। हेपेटोसेलुलर कार्सिनोमा हेपेटाइटिस इंफेक्शंस से जुड़े लिवर कैंसर का एक प्रकार है, जिसे कैंसर रिमूवल के बाद हाई रिअकरएंस रेट के लिए जाना जाता है। यह वैश्विक स्तर पर कैंसर से संबंधित मौतों का तीसरा प्रमुख कारण भी है। हालांकि, रोगी के जीवित रहने और कैंसर के फिर से होने पर मोटापे और डायबिटीज का प्रभाव स्पष्ट नहीं है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

आंकड़े बताते हैं कि आने वाले समय में मोटापा और डायबिटीज (Obesity and Diabetes) के मामले तेजी से बढ़ेंगे। जिससे आने वाले 40 सालों में मोटापे से पीड़ित लोगों की संख्या छह गुना तक बढ़ सकती है। ऐसे ही आने वाले कुछ सालों में डायबिटीज के रोगियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। यानी, इससे लिवर कैंसर जैसे गंभीर रोगों का फिर से होने का खतरा बढ़ेगा। 

जरूरी है मोटापे और डायबिटीज को मैनेज करना

शोधकर्ता यह मानते हैं कि डायबिटीज और मोटापे से लिवर कैंसर दोबारा होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए, लिवर कैंसर के फिर से होने से बचने के लिए मोटापा और डायबिटीज (Obesity and Diabetes) को मैनेज करना आवश्यक है। इसके लिए हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाना चाहिए। हेल्दी डायट, नियमित व्यायाम , सही नींद, तनाव से बचाव आदि से स्वस्थ रहने में मदद मिल सकती है।

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#CancerRecurrence #HealthAwareness #DiabetesManagement #ObesityEffects #CancerRisk #LiverHealth #HealthTips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *