Trending Sadhvi at Mahakumbh: इस सुंदर साध्वी ने महाकुंभ के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर मचा रखी है सनसनी

प्रयागराज की पावन धरा पर स्थित त्रिवेणी संगम में महाकुंभ का आगाज हो गया है। पहले दिन तकरीबन 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने मां गंगा में श्रृद्धा की शाही डुबकी लगाईं। महाकुंभ के आयोजन पर यहां लाखों साधू-संत और साध्वी पहुंचे हुए हैं। महाकुंभ में कई ऐसे साधु संत भी पहुंचे हैं जो संन्यास धारण करने से पहले लाइमलाइट में रह चुके हैं। इस महाकुंभ में करोड़ों लोगों के बीच एक ऐसी सुंदर साध्वी की फोटो जमकर वायरल हो रही है। लोग उसे सबसे सुंदर साध्वी बता रहे हैं। बता दें कि महाकुंभ एक समागम में आईं सबसे सुंदर साध्वी (Trending Sadhvi at Mahakumbh) कही जानी वाली साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है। हर्षा भोपाल की रहने वाली हैं लेकिन फिलहाल वो उत्तराखंड में रहती हैं। 

सुकून प्राप्ति के चलते धारण किया संन्यास (Trending Sadhvi at Mahakumbh)

हर्षा रिछारिया अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों के फॉलोअर्स है। हर्षा ने 21 जनवरी 2019 को ट्रैवलर हर्षा के नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया था। पत्रकार द्वारा आप कहां से आई हैं सवाल पूछे जाने पर वो कहती हैं कि “मैं उत्तराखंड से आई हूं, मैं आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं।” आप इतनी सुंदर हैं कभी मन में सवाल नहीं आया की साध्वी जीवन (Trending Sadhvi at Mahakumbh) छोड़कर, इस सवाल पर वो कहती हैं कि “मुझे जो कुछ करना था मैं छोड़कर यह वेश धारण किया है। साध्वी बनने कारण उन्होंने सुकून को बताया है।” अपनी उम्र 30 साल बताते हुए उन्होंने कहा कि “मैं पिछले 2 साल से मैंने यह वेश धारण किया है।”

इसे भी पढ़ें:- महाकुंभ में हिंदू साधु-संत क्यों करते हैं पेशवाई और शाही स्नान? जानें इतिहास

हर्षा रिछारिया (Trending Sadhvi at Mahakumbh) निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं

बता दें कि हर्षा रिछारिया निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं। वो खुद को साध्वी (Trending Sadhvi at Mahakumbh) के साथ-साथ सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर कहती हैं। हर्षा रिछारिया ने खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज का शिष्य बताया। कभी हर्षा रिछारिया का जीवन ग्लैमर और स्टारडम से भरा हुआ था लेकिन आज वह खुद को आध्यात्मिक गुरु और साध्वी बताती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज के साथ भी अपने पोस्ट शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर उनके कुल 667K फॉलोअर्स हैं। 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

Mahakumbh20#SpiritualInfluencer#TrendingSadhvi#KumbhMelaVibes#DivineJourney

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »