एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी का मुंबई पुलिस ने ओसिफिकेशन टेस्ट (बोन) कराया है। यूपी का रहने वाला आरोपी धर्मराज कश्यप ने खुद को नाबालिग होने का दावा किया था, लेकिन बोन टेस्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई। पुलिस ने टेस्ट के रिजल्ट को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने इस आरोपी को नाबालिग मानने से इंकार करते हुए 21 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दरअसल, आरोपी के वकील ने कोर्ट में दावा किया था कि, धर्मराज कश्यप अभी नाबालिग है। जिसके बाद कोर्ट ने मुंबई पुलिस को आदेश दिया था कि आरोपी का ओसिफिकेशन टेस्ट करवा कोर्ट में पेश किया जाए। ओसिफिकेशन टेस्ट किसी की व्यक्ति का आयु पता लगाने के लिए करवाया जाता है। इसमें बोन फ्यूजन के आधार पर यह पता चलता है कि उक्त व्यक्ति की उम्र कितनी है।
आरोपियों को सुपारी देने वाला भी गिरफ्तार
इस हत्याकांड के दूसरे आरोपी गुरमैल सिंह को भी मुंबई कोर्ट ने 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस हत्याकांड की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार, शिवकुमार नाम का एक आरोपी अब भी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं। क्राइम ब्रांच ने इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान महाराष्ट्र के रहने वाले प्रवीण लोनकर के तौर पर हुई है। पुलिस के अनुसार, हत्याकांड में इसका अहम रोल है। इसने ही धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम को हत्या के लिए सुपारी दी थी।
इसे भी पढ़ें: अमेठी हत्याकांड के आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनने की कोशिश की, जानें फिर क्या हुआ
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर ली हत्या की जिम्मेदारी
बता दें कि, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की शनिवार रात उनके विधायक बेटे के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिया है। इस गैंग की तरफ से एक सोशल मीडिया पोस्ट कर धमकी दी गई है कि जो भी सलमान खान की मदद करेगा, वह अपना हिसाब लगाकर रख ले। इसमें दावा किया गया है कि बिश्नोई गैंग सलमान खान के साथ कोई जंग नहीं चाहता, लेकिन बाबा सिद्दीकी की हत्या इस वजह से की गई, क्योंकि उनका दाउद इब्राहिम के साथ जुड़ाव था।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#CourtCase #JusticeServed #AccusedJailed #LegalBattle #CrimeInvestigation #CourtVerdict #BreakingNews