जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। यहां पर 18 सितंबर, 28 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राज्य में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। आचार संहिता लगने से कुछ घंटे पहले ही जम्मू कश्मीर में करीब 200 सिविल और पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।
88 आईएएस और केएएस अधिकारियों का किया गया है ट्रांसफर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के विभिन्न विभागों में तैनात 88 आईएएस और केएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। साथ ही पुलिस विभाग में आईजी और एसएसपी रैंक के अधिकारियों के साथ कुल 33 पुलिस अधिकारियों के पोस्टिंग में फेरबदल की गई है। इस लिस्ट में रेंज डीआईजी और आईजी सीआईडी भी शामिल हैं। इस फेरबदल से जम्मू कश्मीर के अंदर प्रशासनिक स्तर पर खलबली मची हुई है।
आईएएस अभिषेक शर्मा को किया गया राजौरी उपायुक्त नियुक्त
रिपोर्ट के अनुसार सांबा के उपायुक्त आईएएस अभिषेक शर्मा को अब राजौरी उपायुक्त नियुक्त किया गया है। इसी तरह जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विकास कुंडल को अब जम्मू- कश्मीर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नर शकील यूआई रहमान राथर को पुष्प एवं उद्यान विभाग के निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं विधिक माप विज्ञान के नियंत्रक पद पर तैनात माजिद खलील अहमद द्राबू को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का मिशन निदेशक बनाया गया है। इसी तरह पुलिस विभाग में भी बड़ा बदलाव किया गया है।
आज होना है विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
बता दें कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में चुनावों की घोषणा कर दी है। उसके पहले बड़े पैमाने पर किया गया यह फेरबदल आयोग की सुरक्षा व्यवस्था को दिखाता है। यहां पर बीते कुछ दिनों से बाहरी आतंकियों के द्वारा लगातार हमले किये जा रहे हैं। जिसकी वजह से चुनाव आयोग ने यह बदलाव कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की कोशिश की है।
370 हटने के बाद पहली बार होने जा रहा है विधानसभा चुनाव का आयोजन
बता दें कि धारा 370 हटने के बाद यहां पर पहली बार विधानसभा चुनाव का आयोजन होने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) विधानसभा में पहले सीटों की संख्या 987 थी। जिसमें से जम्मू के अंदर 37 और कश्मीर के अंदर 46 सीटें थी। मई, 2022 में चुनाव आयोग के परिसीमन के बाद अब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या 90 हो गई है। इसमें जम्मू के 43 और कश्मीर में 47 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं।
#Jammu-Kashmir #Article370 #Election #IAS #Jammu #Kashmir