Jammu-Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, नौ उम्मीदवारों को उतारा मैदान में

Jammu-Kashmir Assembly Elections

भाजपा और नेशनल कांफ्रेंस के बाद अब कांग्रेस ने भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों (Jammu-Kashmir Assembly Elections) के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में जम्मू-कश्मीर इकाई के दो पूर्व अध्यक्षों के नाम भी शामिल किए हैं। गुलाम अहमद मीर को डोरू से और और विकार रसूल वानी को बनिहाल विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा पार्टी ने सुरिंदर सिंह चन्नी को त्राल से, अमानुल्लाह मंटू को देवसर से, पीरजादा मोहम्मद सैयद को अनंतनाग से, शेख जफरुल्लाह को इंदरवाल से, नदीम शरीफ को भद्रवाह से, शेख रियाज को डोडा से और डॉ प्रदीप कुमार भगत को डोडा पश्चिम से चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी इसी सप्ताह कर सकती है। 

कांग्रेस 37 सीटों पर लड़ेगी जम्मू कश्मीर विधानसभा का चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Elections) 

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Elections) नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ रहे हैं। दोनों के बीच सीट बंटवारा पहले ही हो चुका है। जिसके तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और कांग्रेस 32 सीटों पर। जबकि 5 सीटों पर दोनों पार्टियां अपना उम्मीदवार उतारेंगी, लेकिन इनके बीच ‘दोस्ताना’ प्रतिस्पर्धा होगी। बाकि की दो सीटें पैंथर्स पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) को दी गई हैं। सीएम चेहरे पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। पार्टी सूत्रों के अनुसार इसका ऐलान चुनाव जीतने के बाद किया जाएगा। 

भाजपा ने 15 और नेशनल कांफ्रेंस ने 18 उम्मीदवारों की जारी की सूची 

बता दें कि, भाजपा अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है। भाजपा ने सबसे पहले 41 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, लेकिन कुछ ही घंटे बाद इनकी संख्या घटाकर 15 कर दी गई। टिकट कटने पर जम्मू के अंदर कई जगहों पर उम्मीदवारों ने जमकर हंगामा भी किया। वहीं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने अपनी पहली लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए हैं। पार्टी ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी को पंपोर से, पूर्व विधायक मोहम्मद खलील बांद को पुलवामा से, गुलाम मोहि-उद-दीन मीर को राजपोरा से मैदान में उतारा है। इसके अलावा

शोपियां से शेख मोहम्मद रफी को, जैनपोरा से शौकत हुसैन गनी को, अनंतनाग पूर्व से रेयाज अहमद खान को और डीएच पोरा से पूर्व मंत्री सकीना इट्टू को उम्मीदवार बनाया है।

#PoliticalNews #CongressStrategy #ElectionUpdates #JammuKashmirPolitics #CongressFirstList #AssemblyPolls #IndianPolitics

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *