जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक जोड़तोड़ शुरू हो गई है। यहां की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने गठबंधन कर लिया है। इस गठबंधन का ऐलान नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के बीच हुई बैठक के बाद हुआ। इस गठबंधन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती सीटों का बंटवारा है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार दोनों दलों के बीच सीट बंटवारा का मुद्दा आसान नहीं होने वाला।
जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में ज्यादातर सीटों पर पहले ही बन चुकी है सहमित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों दलों के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अंदर ज्यादातर सीटों पर सहमित पहले ही बन चुकी है, लेकिन पीर पंजाल घाटी की सीटों पर समझौता अटका हुआ है। बताया जा रहा है कि घाटी के अंदर नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्थिति मजबूत है, इसलिए फारूक अब्दुल्ला यहां पर अपने लिए ज्यादा सीटें मांग रहे हैं। वहीं कांग्रेस खुद के लिए जम्मू क्षेत्र में ज्यादा सीट का दावा कर रही। इस पर दोनों दल सहमत भी हैं, लेकिन पीर पंजाब की सीटों पर दोनों दलों में सहमति नहीं बन पा रही है।
40-50 फॉर्मूले के तहत सीट चाहती है कांग्रेस
पार्टी सूत्रों के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि, इस गठबंधन में कांग्रेस 40-50 फॉर्मूले के तहत सीट चाहती है। लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस 25 से 30 सीट से ज्यादा कांग्रेस को देने को तैयार नहीं है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के नेता अपने लिए घाटी में वो सभी सीटें मांग रहे हैं, जहां से वे पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस इसके लिए राजी नहीं हैं। सबसे ज्यादा उलझन पीर पंजाल की सीटों को लेकर है।
बात नहीं बनी तो अलग-अलग लड़ेंगे
गठबंधन के नेताओं ने दावा किया है कि ‘करीब 75% सीटों’ पर बंटवारा तय हो चुका है। बाकि बची सीटों को लेकर दोनों दलों में बातचीत चल रही है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सुझाव दिया कि जिन सीटों पर सहमति नहीं बनती, उन पर दोनों दल अलग-अलग लड़ सकते हैं। क्योंकि दोनों दलों का मकसद भाजपा को हराना है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस यह भी चाहती है कि इस गठबंधन में पीडीपी भी शामिल हो जाए।
JammuKashmir #AssemblyElections #NCCongressAlliance #PirPanjalSeats #PoliticalAlliance