Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को, जानें प्रमुख चुनावी तारीखें

Maharashtra Assembly Election

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि, महाराष्ट्र के कुल 288 विधानसभा सीटों पर 1 चरण में 20 नवंबर को मतदान किया जाएगा। वहीं, चुनाव के परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को होगा। 

85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता घर पर ही वोट डाल सकेंगे

Maharashtra Assembly Election

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि महाराष्ट्र के कुल 288 विधानसभा सीटों में से 25 सीटें एसटी के लिए और 29 सीटें एससी कोटे के लिए आरक्षित हैं। इस बार महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 4.97 करोड़ पुरुष वोटर और 4.66 करोड़ महिला वोटर शामिल हैं। सफलता पूर्वक मतदान आयोजित करने के लिए राज्य के 36 जिलों में कुल 1 लाख 186 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने यह भी बताया है कि 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाता घर पर ही वोट डाल सकेंगे।

ये चुनावी तारीखें रहेंगी महत्वपूर्ण 

चुनाव आयोग द्वारा 22 अक्टूबर को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होगा। वहीं, उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे और 4 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में अब अचार संहिता लागू हो गई है। 

महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच होगा सीधा टकराव 

बता दें कि साल 2019 में भी यहां एक ही फेज में विधानसभा चुनाव का आयोजन हुआ था। इस चुनाव में भाजपा और शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला था, लेकिन मुख्यमंत्री सीट पर दावेदारी को लेकर शिवसेना ने भाजपा से अपना नाता तोड़ लिया था और एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। 

इसे भी पढ़ें:- महाराष्ट्र के मुस्लिम बहुल सीटों पर MVA के बीच तकरार! कांग्रेस के रास्ते में उद्धव ठाकरे ने फंसाया पेंच

बाद में शिवसेना और एनसीपी दोनों पार्टियां दो गुटों में बंट गई। एकनाथ शिंदे ने साल 2022 में शिवसेना के 40 विधायकों को अपने साथ लाकर भाजपा के साथ गठबंधन कर लिया। जिसके बाद एकनाथ शिंदे सीएम बने। साल 2023 में अजित पवार ने भी एनसीपी को तोड़ भाजपा और शिंदे की शिवसेना के साथ आ मिले। तीनों पार्टियों ने महायुति नाम से गठबंधन बना रखा है। 

वहीं, विपक्ष ने महाविकास अघाड़ी के नाम से गठबंधन कर रखा है। इसमें कांग्रेस के अलावा उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) के साथ कई दूसरे छोटे दल भी शामिल हैं। इस बार महाराष्ट्र का विधानसभा चुनाव महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच लड़ा जाएगा।

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#ElectionDate2024 #MaharashtraPolitics #VotingDay #ElectionUpdates #VoteForMaharashtra #DemocracyInAction #Election2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *