एमपी के इस ‘प्लान’ से महाराष्ट्र की महिलाओं को रिझाने में जुटी महायुति गठबंधन की सरकार 

Maharashtra

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों (Maharashtra assembly election) को लेकर सियासी पार्टियां इस समय अपनी राजनीतिक रोटियां सेट करने में जुटी हैं। पक्ष और विपक्ष दोनों ही ऐसी राजनीतिक रणनीति बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे चुनाव में जीत सुनिश्चित हो सके। इसी कड़ी में भाजपा और शिवसेना की महायुति गठबंधन ने महाराष्‍ट्र की महिलाओं (women of maharashtra) को अपने पाले में लाने के लिए एक खास योजना लॉन्‍च की है। महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने मध्य प्रदेश की उस योजना को महाराष्ट्र में शुरू कर दिया है, जिसने भाजपा को मध्य प्रदेश में भारी मतों से जीत दिलाई थी। 

मध्य प्रदेश की इस योजना को महाराष्‍ट्र में अपनाया गया है

दरअसल, महायुति सरकार ने विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly election) में महिलाओं को लुभाने के लिए मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना को महाराष्‍ट्र में अपनाया है। महायुति सरकार ने यहां भी महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने का वादा किया है। सत्‍ता पक्ष के नेता जहां इस योजना को गेम चेंजर बता रहे हैं, वहीं उद्धव ठाकरे ने इस योजना को आड़े हाथों लेते हुए महायुति सरकार को घेरा है। उद्धव ने कहा कि महायुति सरकार जिस लाडली बहन योजना के माध्यम से महिलाओं को 1500 रुपये देने का वादा कर रही है, वह धोखा के अलावा कुछ नहीं है। इस सरकार के पास जब जनता को देने के लिए कुछ नहीं बचा तो, वह धोखा देने में जुट गई।  

चुनावी अखाड़े में बन सकता है प्रमुख मुद्दा

महाराष्ट्र की महिलाएं (women of maharashtra) इस योजना को कितना पसंद करती है यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन विपक्ष ने जिस तरीके से इस योजना को बेकार बताते हुए हमला बोला है उससे साफ पता चलता है कि यह चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनने जा रहा है। सियासी पंडित तो अभी से कहने लगे हैं कि मध्य प्रदेश की यह योजना महाराष्‍ट्र में भी गेम चेंजर बन सकती है। 

विपक्षी दल भी महिलाओं को रिझाने की कर रहे हैं तैयारी

कहा तो यह भी जा रहा है कि इस योजना को काउंटर करने के लिए अब विपक्षी दल भी महाराष्ट्र की महिलाओं (women of maharashtra) के लिए योजना लाने की तैयारी कर रहे हैं। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि, इस चुनाव में हमारा खास फोकस महिलाओं और युवाओं पर रहने वाला है। उद्धव ठाकरे ने भी अपने दिल्‍ली दौरे के दौरान INDIA गठबंधन से जुड़े नेताओं के साथ इसी तरह की योजना बनाने पर चर्चा की है, जल्‍द ही बड़ी घोषणा हो सकती है। 

#MaharashtraPolitics #LadliBehanYojana #PoliticalCampaign #UddhavThackeray #MadhyaPradeshScheme

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *