महाराष्ट्र में भाजपा और कांग्रेस की सीटों को लेकर ताजा सर्वे में हुआ यह खुलासा

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (assembly elections) का बिगुल जल्द ही बचने वाला है, लेकिन इससे पहले इंडिया टुडे की तरफ से किए गए मूड ऑफ द नेशन सर्वे ने राज्य की राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं। इस सर्वे के अनुसार, अगर अभी लोकसभा चुनाव हो तो महाराष्ट्र में भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) की सीटें बढ़ सकती हैं। इस सर्वेक्षण के अनुसार, अगर आज चुनाव हो तो महाराष्ट्र में भाजपा को तीन अधिक सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को भी इस राज्य में तीन और सीटें मिल सकती हैं। जिससे भाजपा की सीटों की संख्या 12 और कांग्रेस की सीटों की संख्या 16 हो जाएगी। 

राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव में अपने-अपने जीत का कर रही हैं दावा 

इंडिया टुडे ने मतदाताओं के रुझान का पता लगाने के लिए यह सर्वे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किया है। यह सर्वेक्षण आने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव में अपने-अपने जीत का दावा कर रही हैं। हालांकि, ध्यान रहे कि लोकसभा और विधानसभा के बीच चुनावी मुद्दे और मतदाताओं के विचार अलग-अलग होते हैं। ऐसे में यह सर्वे विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की सोच को पूरी तरह नहीं दर्शा सकता। 

लोकसभा चुनावों में बीजेपी को बड़ा झटका

बता दें कि, इसी साल अप्रैल-जून के बीच लोकसभा चुनाव हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा था। यहां पर एनडीए राज्य की कुल 48 सीटों में से मात्र 17 सीटें ही जीत पाई थी। जिसमें भाजपा को 9, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 और अजित पवार की एनसीपी को मात्र 1 सीट मिली थी। वहीं दूसरी तरफ, इंडिया गठबंधन ने महाराष्ट्र में 30 सीटें जीतीं। जिसमें कांग्रेस को 13 सीटें, शिवसेना (यूबीटी) को 9 सीटें और शरद पवार के एनसीपी गुट को 8 सीटें मिलीं। 

सर्वे में पूछे गए थे पक्ष-विपक्ष से जुड़े सवाल 

इस सर्वेक्षण में पूछे गए सावाल के आधार पर 25 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने राज्य सरकार के प्रदर्शन को अच्छा बताया। 34 प्रतिशत ने मतदाताओं ने कहा कि वे कुछ हद तक संतुष्ट हैं, वहीं 33 प्रतिशत ने राज्य सरकार के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया। इस सर्वे में विपक्ष से जुड़े सवाल पर 11 प्रतिशत उत्तरदाता ने विपक्ष के प्रदर्शन को अच्छा बताया, 21 प्रतिशत ने कुछ हद तक संतुष्ट बताया और 30 प्रतिशत ने निराशाजनक बताया। 

#Election2024 #MaharashtraSurvey #PoliticalPredictions #BJPvsCongress #ElectionResults #PoliticalNews #MaharashtraElections

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *