MVA: महाराष्ट्र के मुस्लिम बहुल सीटों पर MVA के बीच तकरार! कांग्रेस के रास्ते में उद्धव ठाकरे ने फंसाया पेंच

महा विकास अघाड़ी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले ही महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच सीट बंटवारे पर खींचतान शुरू हो गई है। राज्य में सीट बंटवारे पर चर्चा को लेकर कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेताओं की एक बैठक बुलाई थी। यह बैठक दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई। इसमें खरगे के अलावा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार और वरिष्ठ नेता बालासाहेब थोराट शामिल हुए। 

कांग्रेस महाराष्ट्र में कम से कम 110 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बैठक में राज्य की चुनावी रणनीति तैयार करने के साथ महा विकास अघाड़ी के सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा हुई। कांग्रेस नेताओं का जोर इस बात पर रहा कि वे महाराष्ट्र में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े, लेकिन हरियाणा में की गई गलतियों से बचकर। बताया जा रहा है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में कम से कम 110 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) के साथ कुछ सीटों पर सहमित नहीं बन पा रही है। 

इसे भी पढ़ें: MVA नेताओं का प्रदर्शन

मुस्लिम बहुल सीटों पर तकरार 

MVA महाराष्ट्र

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच सबसे ज्यादा तकरार मुस्लिम बहुल सीटों पर है। उद्धव ठाकरे की पार्टी सेंट्रल मुंबई सहित कुछ मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करना चाहती है, वहीं कांग्रेस इन सीटों को अपना गढ़ बताते हुए इन्हें अपने पास बरकरार रखना चाहती है। कांग्रेस आलाकमान इस विवाद को सुलझाने में जुटा है। साथ ही महाराष्ट्र में अपने नेताओं को विभिन्न समितियों तक पहुंच प्रचार करने का निर्देश भी दिया। जिससे वह चुनावी मैदान में अपने सहयोगियों से आगे निकल सके। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि महाअघाड़ी के नेता इस विवाद को कैसे सुलझाते हैं। 

कांग्रेस का दावा- सीट बंटवारे पर नहीं कोई विवाद 

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नाना पटोले ने कहा कि हमारे गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर कोई विवाद नहीं है। यह सब भाजपा की भयानक रणनीति है, जिसे हम नाकाम कर देंगे। पटोले ने कहा, बैठक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। हम एमवीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीत कर सरकार बनाएंगे। सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है, जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा। 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#MVATension #MaharashtraPolitics #UddhavThackeray #CongressStruggle #MuslimMajoritySeats #PoliticalConflict #Election2024 #MaharashtraElections #AllianceTrouble #PoliticalTensions

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *