Nitish Kumar leadership : आज बापू की कर्मभूमि से होगी नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की शुरुआत
अगले बरस बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar leadership) ने अभी से ही कमर कसना शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में आज वो पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर से अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। यात्रा में शामिल होने हेतु वे आज सुबह राजधानी पटना से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे। इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी होंगे। सीएम पहले चरण की इस यात्रा के दौरान पांच जिलों में पहुंचेंगे और लोगों से संवाद के माध्यम से उनके कार्यकाल में हुए कामकाज सहित अन्य मामलों की जानकारी लेंगे। इस बीच प्रगति यात्रा के पहले दिन नीतीश कुमार सबसे पहले बगहा के संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला आयेंगे फिर इसके बाद मझौलिया प्रखंड की शिकारपुर पंचायत के धोकराहां गांव पहुचेंगे।
जिले की 752 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन और करेंगे समीक्षा बैठक – Nitish Kumar leadership
यहां वे गांव का भ्रमण कर योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा यहां वे जीविका समूह की महिलाओं से भी रुबरु होंगे। जानकारी के मुताबिक सीएम जिले की 752 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन और समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही वो अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र का भी भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे जिले के किसी गांव में भी मुख्यमंत्री पहुंचेंगे और वहां चल रही योजनाओं की जानकारी लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय में समीक्षा बैठक होगी और समीक्षा के दौरान निर्धारित बिंदुओं पर ही चर्चा होगी।
इसे भी पढ़ें:- संभल हिंसा पर बड़ा खुलासा, 40 से ज्यादा गुमनाम पत्र पुलिस को मिले
पांचवें दिन की यात्रा 28 दिसंबर को वैशाली में होगी
पहले दिन की यात्रा पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री उसी दिन राजधानी लौट आयेंगे। इसके बाद मंगलवार यानी कल वो पूर्वी चंपारण पहुंचेंगे। जहां वो प्रगति यात्रा में शामिल होने के बाद फिर पटना लौट आयेंगे। बता दें कि पहले चरण के तीसरे दिन की यात्रा 26 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी, चौथे दिन की यात्रा 27 को मुजफ्फरपुर में और पांचवें दिन की यात्रा 28 को वैशाली में होगी।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#BiharDevelopment #LeadershipJourney #NitishKumarUpdates #PoliticalProgress #BiharPolitics #DevelopmentAgenda #IndiaLeadership