Did Yograj Singh shoot Kapil Dev: क्या सच में पिस्तौल लेकर कपिल देव को गोली मारने पहुंचे थे युवराज के पिता?

Yuvraj Singh father controversy

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वो अपने बेबाक बयानबाजी के लिए भी बड़े मशहूर हैं। इन दिनों उनका एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, योगराज ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को लेकर बयान दिया कि “उन्होंने भारतीय कप्तान पर बंदूक तान (Did Yograj Singh shoot Kapil Dev) दिया था।” योगराज ने इंटरन्यू में खुलासा किया कि “वह अपनी पिस्तौल लेकर पूर्व भारतीय कप्तान के घर पहुंच गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने कपिल की मां पर दया दिखाते हुए अपना मन बदल लिया।” योगराज ने यह भी कहा कि “उन्होंने कपिल को खूब गाली दी थी।” 

सुनील गावस्कर के साथ गहरी दोस्ती बनी (Did Yograj Singh shoot Kapil Dev) थी वजह?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक योगराज ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि “सुनील गावस्कर के साथ मेरी गहरी दोस्ती (Did Yograj Singh shoot Kapil Dev) थी, जिसके कारण ही मुझे लगता है कि कपिल देव ने मुझे टीम से निकाल दिया। उन दिनों कपिल देव बनाम सुनील गावस्कर खेमा टीम इंडिया में मौजूद थी। मुझे  गावस्कर के खेमे का मान लिया गया था। ऐसे में जब कपिल देव भारत, नॉर्थ जोन और हरियाणा के कप्तान बने, तो उन्होंने मुझे बिना किसी कारण से टीम से निकाल दिया था, जिससे मैं उनसे काफी नाराज हो गया था।” इस दौरान योगराज सिंह ने ये भी बताया कि “आजतक मैं उस दर्द को नहीं भूला पाया हूं।” खैर, अब पूर्व कप्तान ने योगराज के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

इसे भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें लेंगी हिस्सा, इन टीमों के स्क्वॉड का हुआ ऐलान

कपिल देव ने कही यह बात 

पूर्व भारतीय कप्तान से जब योगराज के इस बयान पर सवाल किया गया तो पूर्व कप्तान ने कहा कि “कौन है? किसकी बात कर रहे हो?” इस बीच जब कपिल देव को इस बारे में बताया गया कि युवराज के पिता ने आपको पिस्तौल से मारने (Did Yograj Singh shoot Kapil Dev) के लिए आपके घर पहुंच गए थे? तब पूर्व कप्तान ने बस अच्छा कहते हुए इस सवाल पर रिएक्ट किया और इसके आगे कहा कि “और कुछ…?”

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#CricketControversy #CricketLegends #YograjKapilStory #CricketNews #IndianCricket #YograjSinghKapilDev #KapilDevShooting

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »