UPI payment with credit card: इस तरह अब अपने क्रेडिट कार्ड से करें यूपीआई पेमेंट

How to use UPI with credit card

वर्तमान दौर में डिजिटल पेमेंट्स का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर 2024 में, यूपीआई लेनदेन की संख्या 16.73 अरब तक पहुंच गई है। यह पिछले महीने की तुलना में 8% अधिक है। अब, तो यूपीआई ऐप्स के जरिए क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट करना आसान हो गया है। इससे पैसे का लेन-देन बहुत आसान हो जाएगा। आइये जानते हैं कि किस तरह आप अपने क्रेडिट कार्ड्स को लिंक कर आसानी से यूपीआई पेमेंट्स (UPI payment with credit card) कर सकते हैं। 

क्रेडिट कार्ड्स को लिंक (UPI payment with credit card) करने के लिए तो सबसे पहले आपको अपने  

  • फोन में कोई भी यूपीआई ऐप डाउनलोड करना होगा। 
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें आपको अपने क्रेडिट कार्ड को लिंक होगा। 
  • लिंक करने के लिए आपको अपना कार्ड नंबर, सीवीवी और कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी होगी। 
  • सभी डिटेल्स डालने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 
  • ओटीपी डालने के बाद आप आसानी से अपनी यूपीआई आईडी बना सकते हैं। 
  •  इस आईडी का इस्तेमाल करके आप न सिर्फ पैसे भेज सकते हैं और पैसे ले सकते हैं बल्कि बिल भी पे कर सकते हैं। 

इस तरह करें क्रेडिट कार्ड से यूपीआई के (UPI payment with credit card) जरिए पेमेंट

  • क्रेडिट कार्ड से यूपीआई के जरिए करें पेमेंट करने के लिए आप चाहें तो क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं, या फोन नंबर से पे करें या फिर कॉन्टैक्ट्स से पे करें जैसे ऑप्शन चुन सकते हैं। 
  • पेमेंट की राशि डालने के बाद, पेमेंट मेथड में क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन को चुनें। 
  • फिर अपना यूपीआई पिन डालें और पेमेंट पूरा करें  

क्या हैं इसके (UPI payment with credit card) मेन फायदे?

  • यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के बहुत फायदे हैं। 
  • आप चाहें तो तुरंत पैसे भेज सकते हैं और आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। 
  • बड़ी बात यह कि इसमें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है। 
  • आपको हर बार अपना कार्ड नंबर डालने की जरूरत नहीं है। 

इसे भी पढ़ें:- इस वजह से iPhone में तय समय पर नहीं बज रहा अलार्म, Apple ने किया खुलासा

इन बातों का रखें विशेष ख्याल 

  • हमेशा स्ट्रांग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। 
  • सिर्फ भरोसेमंद ऐप्स से ही यूपीआई ऐप्स (UPI payment with credit card) डाउनलोड करें। 
  • यूपीआई के जरिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना आसान तो बहुत है, लेकिन अपने खर्चों पर हमेशा नियंत्रण रखें। 
  • कभी क्रेडिट लिमिट से अधिक खर्च न करें। 

बता दें कि अभी सिर्फ रूपे क्रेडिट कार्ड्स को ही यूपीआई से जोड़ा (UPI payment with credit card) जा सकता है। कई बैंक जैसे पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, कैनरा बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, येस बैंक, एसबीआई कार्ड्स, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक इस सुविधा को देते हैं। लोकप्रिय यूपीआई ऐप्स जैसे भीम, पेटीएम और गूगल पे में रूपे कार्ड्स को जोड़ा जा सकता है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#UPIWithCreditCard #CashlessIndia #SecurePayments #UPITips #CreditCardBenefits #OnlineTransactions #UPITrends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »