महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले राजनीतिक दल सीट बंटवारें की रणनीति बनाने में जुटे हैं। महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ही गठबंधन दूसरे छोटे दलों को अपने गठबंधन में शामिल करने के साथ उम्मीदवारों की भी लिस्ट तैयार कर रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र की राजनीति में एक चर्चा है कि असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM अब महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ना चाहती है। हालांकि इस चर्चा के शुरू होने के साथ ही महाविकास अघाड़ी में बगावत भी शुरू हो गई है। इस गठबंधन के सबसे ज्यादा खिलाफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की शिवसेना (यूबीटी) है।
सीट बंटवारे में हो सकती है समस्या
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की शिवसेना ने इसका विरोध करते हुए दलील दी है कि महाविकास अघाड़ी में पहले ही कई पार्टियां शामिल हैं। इस गठबंधन में कांग्रेस, एनसीपी (एसपी), शिवसेना (यूबीटी), समाजवादी पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी जैसे दल शामिल हैं। ऐसे में नए दल के लिए यहां पर जगह ही नहीं है। अगर अब कोई दल इस गठबंधन में शामिल होता है, तो सीट बंटवारे में समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री बनने की कभी नहीं थी चाहत, फिर क्यों मचा है घमासान?
ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ने भेजा था गठबंधन का प्रस्ताव
बता दें कि, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने बीते दिनों कांग्रेस और शदर पवार की एनसीपी को पत्र लिखकर गठबंधन का प्रस्ताव दिया था। कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) ने अभी तक ओवैसी के इस प्रस्ताव को ना तो मंजूर किया है और ना ही इंकार किया है। महाविकास अघाड़ी के नेताओं के अनुसार, ओवैसी के इस प्रस्ताव पर गठबंधन के अंदर सभी दलों से चर्चा हुई है, लेकिन कई दल इसके विरोध में हैं, जिससे सहमति नहीं बन पा रही है।
ओवैसी की पार्टी मांग रही महाविकास अघाड़ी से 28 सीट
महाविकास अघाड़ी के नेताओं के अनुसार, ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने महाराष्ट्र चुनाव महाविकास अघाड़ी के गठबंधन में शामिल होकर लड़ने के लिए 28 सीटों की मांग की है। राज्य की ये सभी सीटें या तो मुस्लिम बहुल इलाके की हैं या फिर यहां मुस्लिम मतदाता एक्स फैक्टर हैं। AIMIM पार्टी नेताओं के अनुसार, अगर महाविकास अघाड़ी के साथ गठबंधन होता है, तो वह दूसरे दलों के लिए कुछ सीटें छोड़ने के लिए भी तैयार हैं, लेकिन 20 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना तय है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#MaharashtraPolitics #PoliticalRivalry #ShivSena #PoliticalTwist #AIMIMvsShivSena #MaharashtraNews #PoliticalMove