Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई पर घेरते हुए कहा, लहसुन 40 से 400 पहुंच गया लेकिन सरकार सो रही है

Rahul Gandhi

दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा का चुनाव होना है। उससे पहले ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक्टिव मोड में आ गए हैं। वो केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। पहले वो सरकार को आंबेडकर के मुद्दे पर सरकार को घेर थे और अब उन्होंने महंगाई पर सरकार को घेरना शुरू किया है। दरअसल, राहुल गांधी सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे थे। वहां राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को  महंगाई पर आड़े हाथों लिया है। मंगलवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “लहसुन कभी 40 रुपये था, आज 400 रुपये किलो है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।” 

सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं – Rahul Gandhi

राहुल ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सब्जी मंडी में सब्जीवाले से अलग-अलग सब्जियों के दाम पूछ रहे हैं। इस दौरान राहुल के साथ महिलाएं भी दिखीं। उनमें से एक महिला कहती है, “सोना सस्ता होगा लेकिन लहसुन नहीं।” इस बीच एक महिला ने कहा कि “शलजम जो कभी 30-40 रुपये किलो मिलते थे, वो आज 60 रुपये किलो मिल रहे हैं। मटर 120 रुपये किलो मिल रहा है। बता दें कि यह सब्जी मंडी गिरी नगर की है। राहुल गांधी ने महिलाओं से कहा कि “महंगाई हर साल बढ़ती जा रही है। इससे आप पर दबाव बढ़ता होगा।” राहुल ने पूछा कि “जीएसटी से महंगाई बढ़ी है। इसपर महिलाओं ने कहा कि “बहुत बढ़ी है।”

इसे भी पढ़ें:- इस कारण संसद के बाद अब परभणी में आंबेडकर के नाम को भुनाना चाहते हैं राहुल गांधी

सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे

बता दें कि राहुल महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे थे। दरअसल, मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर 10 दिसंबर की शाम को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी। इस बीच राहुल ने हिंसा के बाद गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की थी। राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि “सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे।” उन्होंने आरोप लगाया कि “सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने मार डाला और यह हिरासत में मौत का मामला है।”

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#PriceRise #IndianPolitics #CongressOnInflation #RisingPrices #EconomicCrisis #GovernmentInaction #CostOfLiving

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *