कानुपर के पास हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) (14117) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों की जांच में पता चला है कि प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को कानुपर के पास एलपीजी सिलेंडर से उड़ाने की साजिश रची गई थी। हालांकि समय रहते लोको पायलट द्वारा ब्रेक दबा देने से हादसा टल गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को शुरुआती जांच में टेरर लिंक होने का सबूत भी मिला है।
कानपुर में रची गई थी उड़ाने की साजिश
एजेंसियों को शक है कि ट्रेन को उड़ाने की बड़ी साजिश रची गई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने जांच अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि कानपुर में ट्रेन को उड़ाने की साजिश में आईएसआईएस के खुरासन मॉड्यूल ने रची थी। यह मॉड्यूल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ता है और उनका ब्रेनवाश कर उन्हें आतंकी बनाता है। सोशल मीडिया पर ही आतंकियों को बम बनाने की ट्रेनिंग भी देता है। हाल के कुछ महीनों में इस मॉड्यूल के कई आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं।
आईएसआईएस का कमांडर पाकिस्तान से फैला रहा प्रोपेगेंडा
बता दें कि, कानुपर के बिल्हौर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi Express) को उड़ाने की साजिश रची गई थी। जांच के दौरान घटनास्थल पर सुरक्षा एजेंसियों को गैस सिलेंडर, पेट्रोल बम, मिठाई के डिब्बे में बारूद जैसा पाउडर और माचिस मिली थी। यह पाउडर अमोनियम नाइट्रेट की तरह लग रहा है, जिसकी जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। जांच अधिकारियों का अनुमान है कि इस घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वाला आरोपी सेल्फ रेडिक्लाइज हो सकता है। हो सकता है कि उसने सोशल मीडिया पर बम बनाना सीखा हो और ट्रेन को उड़ाने आ गया हो।
सुरक्षा एजेंसियां हैं हाई अलर्ट पर
बीते दिनों, पाकिस्तान में बैठा आईएसआईएस का कमांडर फरतुल्लाहघोरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उसने भारत के अंदर ट्रेनों को पलटने के लिए लोगों को भड़काया था। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। कानपुर के मामले में जांच एजेंसियां अब तक 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं। वहीं शक के दायरे में आए 14 लोगों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है।
#SecurityThreat #TerroristGroup #TrainAttack #CounterTerrorism #IndianRailways #InvestigationUpdate #SafetyConcerns