युद्ध से सिसकते यूक्रेन के राष्ट्रपति को बड़े भाई की तरह गले लगकर PM Modi ने दी सांत्वना
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्ध से सिसकते यूक्रेन पहुंचे है। पीएम मोदी आज 10 घंटे की लंबी रेल यात्रा कर यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे। यहां पर उनका स्वागत यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने किया इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी का अंदाज काफी जुदा रहा। मोदी ने आगे बढ़कर राष्ट्रपति जेलेंस्की से हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया। इसके बाद मोदी कीव में आयोजित मार्टिरोलॉजिस्ट प्रदर्शनी में जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखकर चहलकदमी और बातचीत करते हुए दिखे। पीएम नरेंद्र मोदी ने राजधानी कीव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
बड़े भाई की भूमिका में दिखे PM Modi
यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) और यूक्रीनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की आपसी मुलाकात की तस्वीरें काफी कुछ बयां कर रही हैं। दोनों नेता जब एक दूसरे से मिले तो दोनों के बीच अलग ही बॉन्ड नजर आया। इस मुलाकात के दौरान मोदी एक बड़े भाई की तरह युद्धग्रस्त यूक्रेन के राष्ट्रपति के कंधे पर न सिर्फ हाथ रख आत्मविश्वास बढ़ाते दिखे बल्कि उनके गले भी मिलते नजर आए।
माोदी के साथ मुलाकात में गंभीर दिखे राष्ट्रपति जेलेंस्की
पीएम मोदी (PM Modi) के साथ मुलाकात में यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की काफी गंभीर नजर आए। पीएम मोदी ने जब जेलेंस्की को गले लगाया तो उनके चेहरे पर गंभीरता झलक रही थी। कंधे पर हाथ रखकर बात करने के दौरान भी ज़ेलेंस्की पीएम मोदी की बातों को ध्यान से सुनते नजर आए। रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की यह मुलाकात पूरी दुनिया के लिए काफी अहम मानी जा रही है। साल 1991 के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा पर है। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने बीते माह रूस की यात्रा की थी।
दुनियाभर की मीडिया इस मुलाकात पर बांधे हुए है नजर
युद्ध में शामिल दो दुश्मन देशों से मुलाकात के कारण दुनियाभर की मीडिया इस मुलाकात पर नजर बांधे हुए है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Modi) अपने यूक्रेन दौरे के दौरान रूस्-यूक्रेन युद्ध को रूकवाने के लिए समझौता कराने का प्रयास कर सकते हैं। दोनों नेता एक दूसरे से मुलाकात के बाद कीव के नेशनल म्यूजियम पहुंचे, जहां पर रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद अब दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।
#IndiaUkraine #Zelenskyy #GlobalPeace #ModiInUkraine #InternationalRelations #WorldPolitics #WarAndPeace