उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद गाजियाबाद पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। डासना देवी मंदिर में बीते रविवार को हुई महापंचायत के बाद से इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि, मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक को प्रशासन ने हटा लिया है, लेकिन किसी भी तरह के बवाल को रोकने के लिए जिले में 8 नवंबर तक के लिए धारा 163 लगा दिया गया है।
बता दें कि, डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि के विवादित बयान के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते रविवार को मंदिर में बिना अनुमति के महापंचायत का आयोजन किया गया था। इस महापंचायत में शामिल होने आ रहे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर समेत सैकड़ों लोगों को पुलिस ने अलग-अलग रास्तों पर रोक था। जिस पर लोगों ने जमकर हंगामा किया, प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था।
बहराइच (Bahraich) के बवाल का असर गाजियाबाद में भी दिखा
बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी-आगजनी और गोलीबारी ने गाजियाबाद पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया है। बहराइच में हुए बवाल का असर गाजिबाद में भी देखा गया। यहां पर भी कुछ हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया। हालांकि गाजियाबाद पुलिस ने समय रहते उस पर काबू पा लिया। डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि डासना मंदिर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस फोर्स के साथ पीएससी को भी तैनात किया गया है। क्षेत्र में पुलिस के आला अधिकारी गश्त कर रहे हैं। डीसीपी ने बताया कि, मंदिर में बाहरी लोगों की एंट्री पर लगी रोक को हटा दिया गया है। हालांकि, बाहर से आने वाले भक्तों का आईडी वेरिफाई करने के बाद भी प्रवेश दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि आसपास के एरिया में सख्त नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह के बवाल से निपटने के लिए गाजियाबाद पुलिस पूरी तरह सक्षम है।
इसे भी पढ़ें: शिमला में प्रदर्शन से बिगड़े हालात, पुलिस लाठीचार्ज में कई घायल
धारा 163 के उल्लंघन पर सख्त एक्शन
डीसीपी ने बताया कि, त्योहारों को लेकर गाजियाबाद में 8 नवंबर तक के लिए धारा 163 लागू किया गया है। इस दौरान 5 या उससे अधिक लोग एक इकठ्ठा होकर धरना- प्रदर्शन या जुलूस नहीं निकाल सकते। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#BahraichViolence #GhaziabadAlert #CommunalClashes #PoliceDeployment #PublicSafety #TempleSecurity #HighAlert #LawAndOrder #HeavyForce #PreventUnrest